
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
जगदीशपुर : माता वैष्णो देवी के लिए जगदीशपुर किला परिसर से धर्म ध्वज दिखा व नगर स्थित महावीर मन्दिर में पुजा आर्चना करने के बाद जननेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा द्वारा बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर जगदीशपुर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू , अरुण प्रताप कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता विनय मिश्रा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनुप पटेल , आयोजक विजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष नागेंद्र केसरी, ज़िला महासचिव मुमताज़ वारसी, शहवाज वारिस ख़ान, डॉक्टर हैदर, दिनेश कुशवाह, राजेश कुशवाहा, संजय यादव, अजीत सोनी, अमन राज, ऋतिक रोशन, गणेश प्रसाद, सुरेंद्र राम, विजय पाठक एवं जदयू नेता सह जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो समेत काफ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।उसके बाद पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा द्वारा शिवपुर पंचायत के ग्राम शिवपुर गंज में पिछले दिनों महेश यादव के पुत्र की मृत्यु पानी में डूबकर हो गई थी उनके परिजनों मिलकर ढाढस बंधाया व संबंधित पदाधिकारियों से बात कर तत्काल मुआवजा देने को कहे उसके बाद राजस्थान में काम करने के दौरान मृतक छठु शर्मा के परिजनों से भी मिलकर ढाढस बंधाए।
