- Advertisement -

जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
सरकार ने आदेश दिया है कि अब पॉलिथीन सहित थर्मोकोल के बने समान बैन होंगे इसी को लेकर पूरे नगर से सदर बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, जेई रोशन कुमार पांडे,जेई प्रिंस कुमार सहित नगर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण सदर बाजार के सभी दुकानों पर पॉलिथीन का निरीक्षण किया और हिदायत दिया कि आगे से कोई भी सामान पॉलिथीन में ना बेचें और दूसरों को ना लेने दें। इस दौरान सभी दुकानदारों को छोटा हो या बड़ा। साथी साथ सभी ग्राहकों को हिदायत दी गई कि अपने थैले में ही सभी सामानों की खरीदारी करें और साथ ही साथ अपने साथ पॉलिथीन ना ले जाए।
- Advertisement -