डुमरांव : रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक, डाक्टर के द्वारा समिति सदस्य से किए गए दुर्व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

-अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस कोड के साथ पहचान पत्र लटकाना हुआ अनिवार्य

-अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्ति के निषेध पर होगी कार्रवाई, बैठक में लिया गया निर्णय

-अस्पताल परिसर में टूटे स्थलों पर नया टाइल्स लगाने व परिसर में लाइट लगाने का लिया गया निर्णय

डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह की देखरेख में हुई. बैठक में रोगी कल्याण समिति सदस्य मोहन जी गुप्ता के द्वारा अस्पताल में स्थापित एक डाक्टर पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया गया. समिति इनके प्रति निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए उपाधीक्षक को प्राधिकृत किया गया. अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रोगी कल्याण समिति के सदस्य को, अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों पहचान पत्र धारण करना अनिवार्य किया गया. ऐसा नहीं करने पर कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सभी डाक्टर एवं कर्मी अपने ड्रेस कोड में अनिवार्य रूप से रहेंगे. बाहरी व्यक्तियों को अस्पताल में रहने के लिए निषेध किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में कार्यरत जीएनएम सोनम कुमारी के द्वारा ड्यूटी रोस्टर को लेकर सीधे जिला पदाधिकारी बक्सर के जनता दरबार में जाने को रोगी कल्याण समिति के द्वारा उदंडता, अनुशासनहीनता पूर्ण माना गया और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. सोनम कुमारी को चेतावनी दी जाती है. इस संबंध में उपाधीक्षक को निर्णय लेने प्राधिकृत किया जाता है. वहीं डा. अरुण कुमार चिकित्सा पदाधिकारी आयुष चिकित्सक, इनके स्थान पर डा. अजय सिंह आयुष चिकित्सक को सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से सदस्य के रूप में रोगी कल्याण समिति के बैठक में भाग लेने के लिए नामित किया गया. बैठक में सिढ़ी (रैम्प) के टूटे स्थलों पर नया टाइल्स लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित करने के साथ कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के चारों ओर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के लिए अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया गया. इसके लिए स्थानीय विधायक से सहयोग लेने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में डा. अबू जफर, अस्पताल प्रबंधक कुमार प्रियदर्शी, फार्मासिस्ट संतोष कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य मोहन जी गुप्ता, प्रीति पटेल, रानी देवी उपस्थित रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें