
बक्सर. अग्निपथ योजना के नई नियम का विरोध करने वालो के खिलाफ रेल पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. पुलिस ने 15 और 16 जून को रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले तीन उपद्रवियों को आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया. गिरफ्तार उपद्रवी की पहचान चुरामनपुर गांव का रहने वाला रामदेव पाल, ओमप्रकाश चौधरी और रोहित कुमार बताया जाता है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर दो दिनों तक रेलवे स्टेशन पर छात्रों के वेस में उपद्रवियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया गया था. साथ ही रेलवे ट्रैक जामकर ट्रेनों के परिचालन को बाधित कर उपद्रव किया गया था. आरपीएफ ने 50 नामजद समेत एक सौ सज्ञात पर रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने पहचान करते हुए सोमवार की दोपहर तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.