आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे युवा जदयू के आरा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मैं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी जी एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं।मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह आप सभी ने मुझ पर विश्वास कर मुझे आरा महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी है, मैं पूरी निष्ठा और तत्परता कैसा है तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करुंगा और निरंतर संगठन की मजबूती एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता रहूंगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है।