
महादलित परिवारों को नहीं उजाड़ने का दिया आश्वासन
आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
आरा स्थित जिला स्कूल के बगल में महादलित टोली में जो लगभग 40-50 वर्षों से बसे 99 परिवारों को आरा नगर निगम के द्वारा दो दिनों के भीतर उजाड़ने के लिए नोटिस दिया गया है!इस नोटिस के खिलाफ भाकपा-माले नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीडीसी सह नगर आयुक्त हरिनारायण पासवान से मिला!डीडीसी सह नगर आयुक्त ने महादलित परिवारों को नहीं उजाड़ने का दिया आश्वासन!इस दौरान भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि ज़िला स्कूल के बगल में पिछले लगभग 40-50 वर्षों से गरीब लोग बसकर जीवन-बसर करते आ रहें हैं और इसमें बहुत सारे लोग आरा नगर निगम के सफाईकर्मी भी है जो आरा शहर के सफाई करने में अपना खून-पसीना बहाते हैं,लेकिन सरकार उनका कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर सिर्फ दो दिनों में खाली करने बुलडोजर फरमान जारी कर इन महादलित परिवारों के साथ घोर अन्याय रही है!अभी ओवरब्रिज के नीचे बसे लोगों को भी बिना कोई नोटिस के उजाड़ना शुरू कर दिया है!
आगे माले नेताओं ने कहा कि इस बिहार में दलित-महादलित की विकास करने वाली नीतिश कुमार की सरकार में सिर्फ और सिर्फ इन गरीबों पर ही बुलडोजर चल रहा है!जबकि इस सरकार में बेघर लोगों को बसाने के लिए नीतीश-मोदी नगर बसाने की हवा-हवाई योजना शुरू की गई है!आगे माले नेताओं ने कहा कि इस गरीबों को उजाड़ने की तुगलकी फरमान अविलंब वापस लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार नहीं तो इस बुलडोजर राज के खिलाफ माले आंदोलन खड़ा करेगा!प्रतिनिधि मंडल में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी, दीनानाथ सिंह, पूर्व लल्लू कुमार, अशोक राम, भुवर राम, विद्यार्थी देवी, लालबाबू राम, जगजीवन राम, लाली राम, सिकंदर राम, किरण देवी शामिल थी।