
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर) । सहार के शिक्षक नियोजन पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। घोर अनियमितता की शिकायत पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बिहार विधानसभा में एक बार रद्द करने की घोषणा के बाद दुबारा साफ सूथरा नियोजन कराने के इरादे पर अब पानी फिरता नजर आने लगा है । उक्त बातें सहार के शिक्षक नियोजन में धांधली उजागर करने में अहम भूमिका निभाने वाली सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी ने की । उन्होंने कहा कि जिस सहार के शिक्षक नियोजन ईकाई पर घोर अनियमितता बरतने के मामले में राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने ज्ञापांक 643 दिनांक 17जून 2022 को आदेश पत्रके माध्यम से सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा की उन्हें ही आगामी 20 व 21 जुलाई को हित नारायण क्षत्रिया उच्च विद्यालय आरा में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई का सचिव बनाकर पुनर्नियोजन का जिम्मा सौंपा गया है । उन्होंने प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के आदेश पत्र का हवाला देते हुए बताया कि निदेशक ने सहार के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी पर डी एम से शिक्षक नियोजन में धांधली करने का दोषी ठहराते हुए के मामले में विधिसम्मत कारवाई की अनुशंसा की है और इस मामले में विभागीय कार्रवाई के तहत् बीडीओ चंदा कुमारी पर प्रपत्र ‘क’ का गठन किया जा चुका है लेकिन सारी नैतिकता को ताख पर रख कर उन्हें ही जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अहसन ने अपने ज्ञापांक 3467 दिनांक 13 जुलाई 2022 के माध्यम से शिक्षक के पुनर्नियोजन में कार्यपालक पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति किया है जिससे शिक्षक नियोजन के पारदर्शिता व ईमानदारी पर अभ्यर्थियों व अभिभावकों में संदेह उत्पन्न हो गया है । जिला पार्षद मीना कुमारी ने शिक्षक नियोजन के आगामी 20 व 21जुलाई 2022 के पुनर्नियोजन में बीडीओ चंदा कुमारी की जगह किसी अन्य पदाधिकारी को शिक्षक नियोजन इकाई का सचिव बनाकर पुनर्नियोजन का कार्य कराने की मांग की है ताकि सहार पर शिक्षक नियोजन में धांधली का लगा काला दाग से मुक्ति मिल सके ।