बक्सर : सिमरी प्लस टु उच्च विद्यालय सिमरी खेल मैदान में एनसीसी कैडेटों का हुआ चयन, संगोष्ठी आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सिमरी : सिमरी प्लस टु उच्च विद्यालय सिमरी खेल मैदान में सोमवार को 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कर्नल अनुप व्यास के निर्दशन में एनसीसी कैडेट का चयन सूबेदार संतोष कुमार सिंह, हवलदार राम अवतार सिंह एवं सीएचएम रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व व विद्यालय प्रधानाचार्य नौशाद अली अंसारी, एएनओ अवधेश राय तथा विद्यालय के वरीय शिक्षक अरुण कुमार तिवारी, डा. मनीष कुमार शशि, सत्य प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में विभिन्न मापदंड के आधार पर किया गया. एनसीसी कैडेट का चयन के दौरान विद्यालय के लगभग 300 उत्साही विद्यार्थी उपस्थित रहें, जिनमें से शांतिपूर्ण माहौल में 50 कैडेट का नियम अनुसार चयन किया गया. इसके लिए सर्वप्रथम छात्रों की ऊंचाई को मापदंड बनाकर लगभग 98 कैडेट का प्रथम दौर में चयन किया गया. दूसरे दौर में 900 मीटर की दौड़ कराई गई, जिसमें 70 छात्रों का चयन किया गया. अंतिम दौर में शारीरिक जांच उपरांत लिखित परीक्षा लेकर 50 कैडेट का चयन दिशा निर्देश के तहत हुआ.

चयन के बाद चयनित कैडेट बटालियन से आए हुए अधिकारीगण व विद्यालय परिवार के सभी उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी में उपस्थिति में कैरियर में जोश भरने के लिए एनसीसी संबंधित विशेष जानकारी देने के लिए विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए एक अनुशासन पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहां कि अनुशासन का पालन करते हुए देश का नाम ऊंचा करेंगे. अरुण कुमार तिवारी ने कहां कि समय के महत्व को पहचानना है. वरीय शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि ने कहां कि अनुशासन और समय के गुण को सीखते हुए भविष्य के दुर्गम रास्ते से भी आगे निकलते रहना है. एएनओ अवधेश राय ने एनसीसी नियम कानून की विस्तृत व्याख्या की. साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन भी किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार से दिनेश कुमार तिवारी, राजेंद्र सिंह, संजय कुमार तिवारी, नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, बबलू कुमार, विंध्यवासिनी प्रसाद इत्यादि ने अपने-अपने विचार रखें. कैंप सीनियर अजय प्रजापति, मिथिलेश कुमार यादव, ज्ञान कुमार राय आदि इस चयन प्रक्रिया में सहयोगी की भूमिका में दिखे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें