
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की खास रिपोर्ट
जगदीशपुर : राष्ट्रीय युवा छात्रशक्ति संघ संगठन के द्वारा जगदीशपुर के ऑप्टिक्स क्लासेज में तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रितिक रौशन और संचालन प्रवीण सिंह के द्वारा किया गया बैठक में तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा किया गया जिससे एक कमिटी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष बने प्रवीण सिंह उपाध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा, जय प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सूरज गुप्ता, महासचिव रवि राय, सचिव कुंदन कुशवाहा और नगर और प्रखंड की कमिटी का गठन किया गया जिससे 101 मीटर तिरंगा यात्रा कई देशभक्ति झाकियों के साथ निकाला जाएगा वही संगठन अध्यक्ष रितिक रौशन ने बताया की हमसब इस बार तिरंगा यात्रा में इतिहास रचेंगे पूरा युवा मिलकर सबसे ज्यादा भव्यता से तिरंगा यात्रा शाहाबाद भोजपुर के सबसे सुंदर दृश्य होगा जगदीशपुर का जिसमे लड़के और लड़कियां शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल यह तिरंगा यात्रा बाबू वीर कुंवर सिंह किला मैदान से निकाला जाएगा इस मौके पर शामिल सदस्य= हरिओम यादव, बबलू कुमार , अभी कुमार , संजीत कुमार , मंटू सागर , जय प्रकाश पासवान, जितेंद्र कुमार , रवि राय, नवनीत पासवान , राकेश यादव, जितेंद्र नट , रितेश यादव, विकाश केशरी , कुंदन कुमार रजनीश कुशवाहा, नितेश कुमार , अजय यादव , अभिनाश तिवारी , सूरज गुप्ता गुड्डू कुशवाहा, रवि राय , धीरज कुमार , जय प्रकाश शर्मा सहित कई युवा मौजूद रहें।
