
रोहतास से संदीप भेलारी की खास रिपोर्ट
रोहतास : उत्पाद विभाग के विभागीय निर्देश के आलोक में तथा जिलाधिकारी, रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार के आदेशानुसार 16 जुलाई की रात्रि से 17 जुलाई की सुबह तक, रोहतास जिले के सभी अनुमण्डल /प्रखंड क्षेत्रों, सुदूरवर्ती स्थानों, नगरीय तथा ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब बनाने वालों तथा शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की धर- पकड़ हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। उक्त अभियान की खासियत ये रही कि इस अभियान का संचालन पूरी तरह से उत्पाद विभाग की महिला निरीक्षकों, सहायक निरीक्षकों तथा महिला आरक्षियों द्वारा किया गया।रात भर चले इस अभियान में 44 वैसे व्यक्तियों को धर दबोचा गया जो अवैध शराब निर्माण में संलिप्त थे या शराब का सेवन किये थे।अभियान के सफल समापन के पश्चात उक्त अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सहायक उत्पाद आयुक्त , रोहतास, अमृता कुमारी को बधाई देते हुए अभियान दल में संलग्न सभी महिला पदाधिकारी/आरक्षी बलों की भी प्रशंसा की।साथ ही, जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से शराब तैयार करने वालों तथा उसका सेवन करने वालों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर निरोधात्मक कार्रवाई अवैध शराब निर्माण एवं सेवन करने वालों पर की जाती रहेगी।
