
रोहतास से संदीप भेलारी की खास रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) : जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रसिद्ध गुप्ता धाम में एक माह तक लगने वाले श्रावणी मेला को लेकर रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को मेले में पहुंचकर विधि व्यवस्था की जायजा लिया। तथा गुप्ता धाम में स्थित पवित्र गुफा में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। एसपी ने कहा कि इस धार्मिक स्थल पर कई राज्यों के भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। कैमूर पहाड़ी की जंगलों में स्थित इस धार्मिक स्थल पर पहली बार रोहतास पुलिस के द्वारा श्रावणी माह इतनी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इन्तेजाम किया गया है।
भारी संख्या में सावन मास में कावंरियों भी जलाभिषेक करने के लिए आते हैं । इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा बैठक किया गया था। मेला में विधि व्यवस्था की क्या स्थिति है। भारी संख्या में पुलिस बल को भी गुप्ता धाम में तैनात किया गया है।ताकि किसी भी प्रकार के श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो सके। उसके बाद उन्होंने दुर्गावती जलाशय परियोजना तथा विभिन्न रास्ते से पैदल जाने वाले घाटों का भी जायजा लिया।
गुप्ता धाम विकास समिति के लोगों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में स्वयंसेवक संघ को विभिन्न नदी घाट झरने गुफा द्वार तथा गुफा के अंदर तैनात किया गया है। जो श्रद्धालुओं की सेवा में हमेशा तत्पर पर आते हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के जवान भी गुप्ता धाम पहुंचे हुए थे। मौके पर डीएसपी संतोष कुमार राय, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार एवं एएसआई मुकेश कुमार आदि लोग थे।