
चंदौली : जनपद में टेनिस वॉलीबॉल के खिलाड़ियों के द्वारा 16 जुलाई को विश्व टेनिस वॉलीबॉल दिवस मनाया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव व उत्तर प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल बॉल संघ के सहसचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि विगत माह चंदौली जनपद से 4 खिलाड़ियों ने नासिक में 23 वे नेशनल टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। जनपद में टेनिस वॉलीबॉल के अभ्यासरत खिलाड़ियों ने विश्व टेनिस वॉलीबॉल दिवस के अवसर पर इस खेल के संस्थापक डॉ वेंकेटेश वांगवाड़ के जन्मदिवस की बधाई देते हुए खुशियां मनाई। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आरबी सिंह सचिव संदीप सिंह स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह वह जॉइंट सेक्रेटरी कुमार नन्दजी ने विश्व टेनिस वॉलीबॉल दिवस पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इस खेल के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका चौहान, महेंद्र प्रताप तथा अन्य टेनिस वॉलीबॉल खिलाड़ी रोहित प्रजापति, रितेश प्रजापति, हिमांशु सोनकर, अभिषेक चौहान, संजना मौर्य, अमन चौहान उपस्थित रहे जिन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।