
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की खास रिपोर्ट
जगदीशपुर (भोजपुर) : कम वर्षा होने से जहाँ किसानों में अकाल का भय सत्ता रही है, वही जगदीशपुर सहित भोजपुर जनपद में बिजली कटौती से किसान परेशान है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कही। श्री वर्मा ने बताया कि कम वर्षा होने से धान की रोपनी को लेकर किसान काफी चिंतित है। वही किसानों के हाथ से रोपनी का समय तेजी से निकलता जा रहा है। फिर भी बिहार सरकार सत्ता के नशे में उन्मद है। श्री वर्मा ने बिहार सरकार पर तीव्र शब्दों में हमला करते हुए कहां कि सरकार की अब किसान विरोधी नीति उजागर हो गई है। जिसकी बयान सुखी सोन नहर कर रही है।

अब जबकि धान की रोपनी का एक मात्र विकल्प बिजली है । उसे में भी किसानों को कृषि फील्डर से 8 घंटे बिजली आपूर्ति में भी कटौती से किसान परेशान है। अभी तक 05- 10 प्रतिशत ही किसान किसी तरह धान रोप पाये है। श्री वर्मा ने कहा कि शाहाबाद देश में धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है। परंतु सरकार की उदासीनता के कारण किसान हताश वो परेशान है। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिला पदाधिकारी के निर्देश के अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग भोजपुर को निर्देश दिया है कि धान की रोपनी हेतू 24 घंटे किसानों को बिजली दी जाए। इसके वावजूद भी बिजली कटौती जारी है। श्री वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि अगर शीध्र बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो हेतमपुर पावर सब स्टेशन का घेराव किया जाएगा।