
चौसा. शनिवार की देर शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर कार व आटो की टक्कर में एक 22 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल को ग्रामीणों की मदद से बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर ईलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बक्सर के सोहनीपट्टी निवासी राजेश कुमार जो चौसा स्थित एक सर्विस सेंटर पर काम करता है. शनिवार की देर शाम आटो से बक्सर जा रहा था. तभी उक्त मार्ग पर महादेवा स्थान पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने आटो में टक्कर मार दी. युवक आटो के किनारे बैठा था. कार की टक्कर से उसका पैर कट गया. घटना के बाद कार चालक कार समेत फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. जहाँ पर उसका ईलाज चल रहा है.