
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की खास रिपोर्ट
जगदीशपुर : व्यवहार न्यायालय जगदीशपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर अनुमंडल परिसर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सचिव अधिवक्ता वृंदानद सिंह के नेतृत्व में किया गया। एडीजी मिथिलेश कुमार वो अवर न्यायाधीश पुषपेद्रं कुमार पाडें वो मुंसिफ देवेंद्र प्रसाद वो एस डी एम जगदीशपुर सीमा कुमारी वो उपसमहात्ता भूमि सुधार मोना ओझा ने संयुक्त रूप से वृक्षा रोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस दौरान फलदार आम का पेड़ लगाया गया। ऐडीजी मिथिलेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण की संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि हम सभी मिल कर पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। श्री कुमार ने कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण की मानव जीवन की कल्पना मिथ्या है। वही अवर न्यायाधीश पुषपेंद्र कुमार पाडें ने कहा कि आज दुनियां तेजी से ग्लोब वार की ओर जा रहा है वायुमंडल से जो हम हवा लेते है तेजी से दूषित हो रहा है और यह खतरा विश्व मंडल पर मड़रा रहा है जिसकी रक्षा करना सभी पृथ्वीवासीयों का है। जल जीवन की आधार हमारे हरे भरे पर्यावरण है मुंसिफ देवेंद्र प्रसाद ने पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों से आगे आने की आग्रह करते है कहा कि पर्यावरण हमारी प्राणवायु है। वही एस डी एम सीमा कुमारी ने लोगों को पाँच पाँच पेड़ पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग समाज के मुख्य धुरी है अगर ये लोग लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेंगे तो निश्चित रूप से लोगों को पर्यावरण प्रेमी बनाया जा सकता है और धरती के सभी जीव आत्मा की असतितव बचाया जा सकता है।उक्त आशय की जानकारी अधिवक्ता विनोद वर्मा ने दिया। इस अवसर पर जय कांत दुबे, योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, चंद्र भूषण सहाय, राजबलभ राम, विजय राम, जाहीद हुसैन, लालबाबु सिंह, अभय सिंह, रामजी सिंह, मुकुल विकास श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, ध्रमेश सिंह, शिवजी सिंह, गिरीश तिवारी, अनील चौबे, देवव्रत ओझा, मारकंणय सिंह, मंटू केशरी, तैयब हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे ।