
-जिलाधिकारी ने 102 एंबुलेंस सेवा के तहत एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से 08 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, 08 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तथा 01 मॉच्युरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने एंबुलेंस में मौजूद एक्सपर्ट से एंबुलेंस के अंदर की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने फ्लैगऑफ कर जिसे जिले को उपलब्ध कराया था, उसे अब आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रखंडों में भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एक तरह से मोबाईल आइसीयू की तरह है जो आपात स्थिति में लोगों की जान बचाएगा तथा उन्हें उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जायेगा। उन्होंने कहा कि इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर-सह-कॉर्डियक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स आदि की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि इन एंबुलेंसों के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार आयेगा तथा आमलोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने में काफी सुविधा होगी। गामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सिविल सर्जन, विरेन्द्र चौधरी, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।