वैशाली: सिंगल नोडल अकाउंट सिस्टम से मिलेगी टीबी मरीजों को निक्षय पोषण की राशि

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– बकाया राशियों का भी जल्द ही होगा निष्पादन

– जिले में इस वर्ष कुल 2715 टीबी मरीज हुए नोटिफाई

वैशाली। टीबी विभाग में खर्च करने के लिए बने अलग-अलग मद को समाप्त किया जा रहा है। इसकी जगह पर अब सिंगल नोडल अकाउंट सिस्टम काम करेगा।  इस अकाउंट सिस्टम के तहत अब टीबी विभाग के विभिन्न मदों की राशि एक ही खाते में रहेगी। जिससे खर्च की गयी राशि में पारदर्शिता आएगी, वहीं  निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली पांच सौ की राशि भी सिंगल नोडल अकाउंट सिस्टम से ही वितरित की जाएगी। इसके पहले निक्षय पोषण की राशि डीबीटी के मद से जाती थी। वहीं एक पीओएल फंड भी रहता था। यह बातें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने एक बैठक में शनिवार को कही। डॉ प्रसाद ने बताया कि जल्द ही टीबी मरीजों के बकाया निक्षय पोषण योजना की राशि भी उनके खाते में आ जाएगी। सिंगल नोडल सिस्टम को चालू करने के कारण ही टीबी मरीजों के निक्षय पोषण योजना की राशि वितरण में थोड़ी देर हुई है। टीबी के मरीजों और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के लिए विभाग हमेशा प्रतिबद्ध है।

सहदेई बुजुर्ग से टीबी मुक्त ब्लॉक की शुरूआत-

- Advertisement -

सीडीओ डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि टीबी के नोटिफिकेशन को बढ़ाने और टीबी मुक्त पंचायत के लिए हमने एक नया प्रयोग सहदेई बुजुर्ग के मुरव्व्तपुर से किया था। इसमें स्वास्थ्य परामर्शी, आशा और कॉम्युनिटी वोलिंटियर के साथ 14 वार्डों में टीबी के  सक्रिय मरीजों की खोज की जिसमें आठ मरीज पॉजिटिव पाए गए। इस पंचायत में सफलता के बाद इस प्रयोग को  पूरे सहदेई ब्लॉक के हर पंचायत में लागू की जाएगी। जिसमें टीबी के सक्रिय मरीजों की खोज की जाएगी। इसके लिए आशा, स्वास्थ्य परामर्शी, कम्युनिटी वालंटियर के साथ विभाग पूरी तरह से तत्पर रहेगी। अगले ही सप्ताह इसकी शुरुआत की जाएगी।

इस वर्ष 2 हजार 715 टीबी नोटिफिकेशन-

डॉ प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 2 हजार 715 टीबी के नोटिफिकेशन (जून तक) प्राप्त हुए है। जिसमें प्राइवेट और पब्लिक दोनों शामिल हैं। इसके अलावा मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट के कुल 285 मरीज उपचाराधीन हैं।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें