
-सुमित कोरोना संकट के समय से लोगों की मदद कर रहे
-अभी लोगों को कोरोना टीका देने की मुहिम में लगे हैं
सीतामढ़ी। ना पैसे का लालच ना ही मेहनत से पीछे हटने का इरादा। मकसद बस एक कि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। कुछ इसी तरह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं सीतामढ़ी के सुमित। तेज तर्रार युवा सुमित कोरोना संकट के समय से लोगों की मदद करते आ रहे हैं और इस समय वह लोगों को कोरोना टीका लगवाने की मुहिम में लगे हैं। सुमित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कोरोना टीका देने के लिए हर घर दस्तक दे रहे हैं। समाज सेवा कर खुशी की अनुभूति करने वाले सुमित चाहते हैं कि जिले के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लग जाये। इसमें सुमित अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक दे रहे-
सुमित बताते हैं कि वे कोरोना टीकाकरण के शुरुआती समय से ही इस काम में लगे हैं। अभी वे हर घर दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों का टीकाकरण करा रहे हैं। सुमित बताते हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हर गली मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों का टीकाकरण करवा रहे हैं। वे बताते हैं कि लोग उन्हें जानते भी हैं और कहने से लोग टीका भी लेते हैं। पेशे से बिजनेसमैन सुमित को इस काम के लिए उनके व्यापार पर भी असर पड़ता है, बावजूद वे समाज के लिए हर दिन घर से निकलते हैं।
हमारा प्रयास सार्थक हुआ-
कुछ लोग अज्ञानता के कारण वैक्सीनेशन को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। दूध वाले, सब्जी वाले, ठेले वाले, झुग्गी बस्तियों में आदि में कोरोना टीका के महत्व के बारे में बताया और समझाया। इसका परिणाम अच्छा मिला। सुमित कुमार ने कहा कि अगर हमारे छोटे से प्रयास से लोगों ने अपनी अवधारणा बदल ली तो हमारा प्रयास सार्थक सिद्ध हुआ। सुमित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रजिस्टर मेंटेन करने के साथ लाभार्थियों का मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन का काम भी करते हैं।
अभियान में स्वास्थ्य विभाग को मिली मदद-
सुमित के इस प्रयास से स्वास्थ्य विभाग को भी अभियान में काफी मदद मिली है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि सुमित से जब भी सहयोग मांगा जाता है, वे इस काम में सहयोग देते हैं। अपने समाज और शहर के लोगों को भी जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए काम कर रहे हैं। सुमित का प्रयास टीकाकरण अभियान में एक मजबूत कड़ी का काम कर रहा है।