
दिलीप कुमार की खास रिपोर्ट
सहार (भोजपुर)- सहार प्रखंड के तीन पंचायत सहार पेरहाप एवं खड़ाव चतुर्भुज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान चौपाल का आयोजन किया गया है। चौपाल के कार्यक्रम में किसान को जागरूक करना मुख्य उद्देश था इसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को अपनी और आकर्षित कर उनके द्वारा कही गई बातों को अमल करना मुख्य उद्देश रहा। मुख्य उद्देश में पराली नहीं जलाना, जैविक उर्वरक खेती करना एवं अनुदानित दामों पर बीज एवं सूझ्म यंत्र जो किसान के कामों में आने वाला मशीन भी कृषि विभाग के द्वारा मिलता है। इस चौपाल का अंतिम दिन बृहस्पतिवार को कार्यक्रम करके समापन किया गया है। इस मौके पर कृषि समन्वयक हिमांशु कुमार ,चंद्र नारायण प्रसाद केसरी किसान सलाहकार संतोष कुमार संत एवं अरुण कुमार पाठक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक हरे कृष्ण शर्मा एवं नोडल कृषि समन्वयक अजय कुमार ने भाग लिया।