
सहार से दिलीप कुमार की खास रिपोर्ट
सहार (भोजपुर)- सहार प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रखंड समेकित बाल विकास परियोजना में नए सीडीपीओ रेनू कुमारी ने योगदान किया है। नए सीडीपीओ सारण जिला के बनियापुर से आई है। बता दें कि पूर्व सीडीपीओ मीरा कुमारी दो प्रखंड सहार एवं तरारी का कार्य देख रही थी। लेकिन अब केवल तरारी का कार्य संभालेगी। नए सीडीपीओ रेनू कुमारी ने सहार प्रखंड समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सभी कर्मी के साथ बैठक की। मौके पर प्रधान लिपिक शिव चंद्र सिंह, प्रखंड समन्वयक रणधीर कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक अभिनव हर्ष, प्रखंड परियोजना सहायक डिंपल कुमारी ,महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी, सीमा गुप्ता ,आरती देवी एवं सीडीपीओ ड्राइवर रामबली पासवान उपस्थित थे।