
डुमरांव. शुक्रवार को छपरा वाले अखंड ज्योति आंख अस्पताल डुमरांव केंद्र के माध्यम से टुड़ीगंज नोनियापुरा स्थित स्व. डा. एसके मित्रा मेमोरियल दवाखाना (बंगाली डाक्टर) के नेतृत्व में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने आंख जांच कर दवा नि:शुल्क वितरण किया गया. वही उपस्थित कैम्प संयोजक शशि भूषण ओझा ने कहां कि इस शिविर के द्वारा सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जिनके पास अपना इलाज के लिए पैसा नहीं है. इस शिविर के माध्यम से बहुत से परिवार का आंख की रोशनी वापस आए. यह शिविर निरंतर इसी तरह गांव गांव जाकर अपना कैंप लगाएगा. लाखों लोगों का मदद करेगा. निःशुल्क दवा मोतियाबिंद का आपरेशन आदि का सुविधा दिया जाएगा. उपस्थित डा. रोशनी भारती, कैंप अध्यक्ष संटू मित्रा, काउंसलर सिमरन, सफलता सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहें.