आरा : सुदामा प्रसाद, सदस्य बिहार विधानसभा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तरारी विधानसभा के अंतर्गत सभी 47 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक प्रधानाध्यापक के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आरा से अजय सोनी की खास रिपोर्ट

आरा : सर्किट हाउस में सुदामा प्रसाद सदस्य बिहार विधानसभा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर के साथ तरारी विधानसभा अंतर्गत आने वाले कुल 47 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुदामा प्रसाद ने कहां कि क्षेत्र में जाते वक्त गांव-गांव से स्कूलों के बारे में जनता की विभिन्न तरह की शिकायते आ रही थी। इसलिए जबसे में विधायक बना मेरी कोशिश रही कि इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित स्कूलों के शिक्षकों प्रधानाध्यापकों के साथ मिल बैठ कर स्कूलों की समस्याओं का समाधान निकाला जाए।

आज सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नामांकन की संख्या घट रही है। फंड रहने के बावजूद भी स्कूलों के भवनों, चाहरदिवारियों, पानी, शौचालय साफ-सफाई की स्थिति बेहद हीं खराब है। स्कूल से बच्चे हीं नहीं शिक्षक भी अनुपस्थित रह रहे हैं। बिना आवेदन, और अवकाश का नियम, को शिक्षक ठेंगा दिखा रहे हैं।

इस अवसर पर निम्न निर्देश विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिये गयें।1- सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन एक सप्ताह के अंदर किया जाये। 2- विकास कोष से प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय का जिर्णोद्धार / सौंदर्यीकरण कराया जाये। 3- सभी निर्माणाधीन योजनाओं की सूचना तथा फंड की जानकारी और विद्यालय में हो रहे काम की जानकारी माननीय को दी जाये। 4- माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रयोगशाला, पुस्तकालय का प्रबंधन को दुरूस्त किया जाये और इसका पूर्णरूपेण उपयोग करना सुनिश्चित की जाये। 5- साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर ठीक किया जाये। 6- अवकाश के नियम का पूर्णरूपेण पालन किया जाये और बिना छुटटी लिये स्कूल से अनुपस्थित नहीं रहा जाये। 7- बच्चों का नामांकन अपने स्तर से विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाये।

- Advertisement -

साथ ही, उपरोक्त सभी बातों के साथ सभी निजी कोचिंग संस्थान को सरकारी विद्यालयों के शिक्षण कार्य के समय बंद रखने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से निर्देश दिया जाये। इस बैठक में तरारी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित लगभग सभी माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान भोजपुर के सहायक अभियंता नेहाल भी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें