
आरा से अजय सोनी की खास रिपोर्ट
आरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर बाल विवाह निषेध पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव- सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोजपुर श्री मिथिलेश कुमार को आमंत्रित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मिथिलेश कुमार ने उपस्थित सभी छात्राओं को बाल विवाह निषेध से संबंधित बहुत सी बातों की जानकारी दी एवं इसका समाज पर क्या बुरा प्रभाव पर सकता है इस से अवगत कराया गया साथ ही उपस्थित सभी छात्राओं से इस पर डिबेट भी करने को कहा गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पैनल अधिवक्ता श्री वासुदेव नारायण सच्चू, पारा विधिक स्वयंसेवक श्री आनंद कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक, श्रीमती सीमा सिंह के साथ विद्यालय प्रचार्य श्री रंजन सिंह, शिक्षिका संगीता कुमारी देवंती कुमारी अनुपमा कुमारी वीणा कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।