सहरसा : सघन दस्त पखवाड़ा- ओआरएस के पैकेट वितरित कर जिलाधिकारी ने किया पखवाड़े का शुभारंभ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– बचाव, रोकथाम एवं उपचार दस्त नियंत्रण के लिए आवश्यक

– जिला में अन्य स्थानों पर भी आयोजित किये गये कार्यक्रम

सहरसा, 15 जुलाई। दस्त से शिशु मृत्यु दर को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले में 15 से 30 जुलाई तक सघन दस्त पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा बच्चों को ओआरएस के पैकेट एवं जिंक के टैबलेट वितरित कर सदर अस्पताल सहरसा में किया गया। जिले में सघन दस्त पखवाड़ा के शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, एसीएमओ डा. रविन्द्र मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, अस्पताल प्रबंधक अमित चंचल, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूनिसेफ से एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, सैयद मजहरूल हसन, यूएनडीपी के भीसीसीएम मोहम्मद खालिद, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय कर्मी दिनेश दिनकर सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया प्रतिनिधि, सीफार के युगेश्वर कुमार राजा मौजूद रहे।

बचाव, रोकथाम एवं उपचार दस्त नियंत्रण के लिए आवश्यक-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा में बताया समय रहते दस्त का उपचार कर दस्त से शिशु मृत्यु दर को खत्म किया जा सकता है। बचाव, रोकथाम एवं उपचार, दस्त से शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए आवश्यक उपाय है। बचाव के साधनों में ओआरएस के पैकेट एवं जिंक की गोलियां जिले में वैसे सभी घर जिसमें शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चे हैं को ओआरएस का एक पैकट एवं जिंक की गोलियां घर-घर जाकर पहुँचायी जाएगी। वैसे घर जहां दस्त के शिकार बच्चे हैं को ओआरएस के दो पैकेट एवं जिंक गोलियां की आवश्यक मात्रा उन्हें उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया दस्त से संक्रमण के मुख्य कारणों में साफ-सफाई की प्रथाओं की अनदेखी करना है। जैसे हाथों की सफाई, खुले में शौच, घरों के आस-पास गंदगी का इकट्ठा होना, बरसात के मौसम से हुए जल जमाव , दूषित भोजन एवं पीने के पानी का सेवन आदि हैं।

- Advertisement -

सहयोगी संस्था, हितधारी संगठन एवं अन्य विभागों से लिया जाएगा सहयोग-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले में सघन दस्त पखवाड़ा को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्था, हितधारी संगठन एवं अन्य विभागों का भी आवश्यक सहयोग लिया जाना अपेक्षित है। सभी के सहयोग से इस पखवाड़ा को जिले में सफल बनाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसका नियमित एवं सतत अनुश्रवण एवं मूल्यांकन भी जरूरी है। इसके लिए इनसाइट एप का उपयोग किया जाएगा।अन्य स्थानों पर भी आयोजित किये गये कार्यक्रम-जिले में सघन दस्त पखवाड़ा के शुभारंभ के मौके पर जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नियमित टीकाकरण सत्र स्थलों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरित किये गये एवं आने वाले समय में जिले के लक्षित 5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों वाले 4 लाख 57 हजार 679 घरों में ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें