
बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा 09 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के एक फोन कॉल पर मात्र 20 से 35 मिनट के अंदर आधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेंस की सेवा देने का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में बक्सर जिले को आधुनिक सुविधाओं से लैस 9 नई एंबुलेंस मिली है।

जिसमें 05 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं 04 बेसिक सुविधाओं से लैस है। जिसमे 05 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम में से 02 सदर अस्पताल को, 01 चौसा, 01 नावानगर एवं 01 ब्रह्मपुर को दिया गया है। 04 बेसिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस में से 01 सदर अस्पताल बक्सर, 01 डुमराव, 01नावानगर एवं 01 इटाढी को दिया गया है। इस एंबुलेंस में मरीज की देखभाल के लिए एक इमेटी रहेगा। जिसके साथ ऑक्सीजन, मेडिसिन, मेडिकल इंक्यूमेंट, के साथ मॉनिटर ईसीजी प्राथमिक उपचार रोगी के स्ट्रक्चर के अलावा रोगी बेड के साथ स्वजनों के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था के साथ सभी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सभी एंबुलेंस जीपीएस एवं टैब से लैस हैं ताकि कहीं से इसकी मॉनिटरिंग की जा सके। दुर्घटना वाले क्षेत्रों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मरीजों एवं उनके परिजन टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं।
