
बक्सर : विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल विकास समिति से संबंधित एवं जन शिक्षण संस्थान बक्सर द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया। कम का उद्देश्य “जीवन, कार्य और सतत विकास के लिए सीखना एवं कौशल” था।जन शिक्षण संस्थान बक्सर के संस्थापक चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस समारोह संयुक्त राष्ट्र महासभा हर साल 15 जुलाई को मनाती है। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा के लिए जन शिक्षण संस्थान बक्सर एक अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि समय भागीदारी सतत विकास की दिशा में कौशल के बढ़ते महत्व को उजागर करेगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर स्टेशन प्रबंधक का राजन कुमार द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में जिला पार्षद चौगाई अरविंद प्रताप साही उर्फ बंटी शाही, ब्रह्मपुर अंचल प्रमुख प्रतिनिधि डॉ दुर्गा चरण मिश्रा, एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड के आरएन बनर्जी (प्रमुख मानव संसाधन) एवं अन्य गणमान्य लोगों में कृष्णा कुमार मिश्रा, आशुतोष गोंड, उज्जवल श्रीवास्तव, अनुदेशिकाओं में सोनी कुमारी, बिंदू देवी, मीरा पांडे एवं बहुत प्रशिक्षणार्थियों सहित स्टेशन पर उपस्थित आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने किया।

जेएसएस बक्सर के डायरेक्टर मधु सिंह ने कहा कि हम व्यवसायिक प्रशिक्षण की प्रमुखता द्वारा विपणन योग्य कौशल के विकास के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए तत्पर हैं।कार्यक्रम में जेएसएस द्वारा उत्पादित हस्त कौशल वस्तुओं की सराहना की एवं इसमें अपने अपने स्तर से हरसंभव सहायता देने की बात की। कार्यक्रम के पश्चात जेएसएस बक्सर मुख्यालय में कौशल संवाद पर वेबिनार का आयोजन हुआ, जिले के विभिन्न प्रखंडों से 25 अनुदेशिकाओं ने भाग लिया।
