
सहार से दिलीप कुमार की खास रिपोर्ट
सहार (भोजपुर)- सहार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 12 पंचायत के प्रत्येक पंचायत में किसान चौपाल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयोजित किया गया है। सोमवार को चोरी पंचायत के बंगौटी गांव में अमरुआ पंचायत के कोशियर गांव में एवं एकवारी पंचायत के एकवारी गांव में और मंगलवार को कौरनडिहरी पंचायत के पतरिया गांव में, बरूही पंचायत के बरूही गांव में एवं गुलजारपुर पंचायत के मिश्रीचक गांव में किसान चौपाल के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को समझाने का कार्य किया गया है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पराली नहीं जलाना, जैविक खेती करना, सुझ्म सिंचाई योजना जिसमें 90% अनुदान पर मिलना, अनुदानित दर पर बीच मिलना एवं प्राकृतिक खेती करने पर विशेष बल दिया गया है। इन के गुण एवं दोष को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया है। इस मौके पर नूडल कृषि समन्वयक अजय कुमार सिंह, कृषि समन्वयक कुमार सौरभ, चंद्र नारायण केसरी रामेश्वर प्रसाद ,कृषि सलाहकार राजेंद्र प्रसाद ,अजीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार एवं अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।