- Advertisement -

-सहार से दिलीप कुमार की खास रिपोर्ट
सहार। सहार प्रखंड के बरूही पंचायत के नवादा गांव में मरेगा से करहा उड़ाही कार्य का जांच करने पटना से पदाधिकारी पहुंचे। नवादा गांव के समाज सेवी बिरेन्द्र मिश्रा के द्वारा नवादा गांव में करहा उड़ाही कार्य में धांधली करने का लिखित आवेदन दिया गया था। जिस आवेदन पर नवादा गांव में अमरजीत के खेत से लेकर कोईरी टोला तक करहा उड़ाही कार्य जेसीबी मशीन से करने की जांच में पदाधिकारी पहुंचे थे। वाई पी पदाधिकारी बीआरडीजे पटना से मुरली राज के समक्ष दो दर्जन ग्रामीणों ने करहा उड़ाही कार्य में धांधली करने का आरोप लगाया है।
- Advertisement -