किसानों के लिए कृषि फीडर से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करे सरकार : विधायक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

फोटो – चौगाई प्रखंड में एकदिवसीय धरना में शामिल विधायक डा. अजीत कुमार सिंह व अन्य

डुमरांव. नहरों में पानी देने, किसानों को 24 घंटे बिजली देने व बक्सर को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा ने बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंडों में धरना आयोजित कर मांग पत्र सौंपा. डुमरांव विधायक डा. अजीत कुमार सिंह ने भी चौगाईं, केसठ व नावानगर में आयोजित धरने में शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए विधायक ने कहां कि आज पूरा बक्सर सूखे की चपेट में है. किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार असंवेदनशील है. इसी असंवेदनशीलता के कारण पूरे बिहार के किसानों की स्थिति लगातार दयनीय बनी हुई है.

रोपनी का आधा समय बीतने के बाद भी समय वर्षा नहीं होने के किसान सूखे की मार झेलने को विवश है. पूरी सिंचाई व्यवस्था भगवान भरोसे टिकी है. मलई बराज, कदवन जलाशय जैसी योजनाओं के लिए विधानसभा में लगातार मांग उठती रही है. लेकिन हर बार योजना को पूर्ण कराने की तारीख आगे बढ़ा दी जाती है पर योजना पूर्ण नहीं होती. नहरों की तल सफाई, मरम्मती तथा नहरों के पक्कीकरण के लिए हमेशा निधि की कमी की दुहाई दी जाती है. परिणामस्वरूप नहरों की स्थिति भी बहुत दयनीय है. सिंचाई के लिए ज्यादातर सरकारी नलकूप मरम्मती व आपरेटर के अभाव में मृतप्राय हो गए हैं.

विधानसभा के कार्यवाही के दौरान हमनें बार-बार स्थिति में सुधार करने की मांग की हैं. पर हर बार इसे अनदेखा किया जाता रहा है. इस अकाल की स्थिति में भी किसानों को कृषि के लिए मात्र 8 घंटे ही बिजली देने का सरकार ने फरमान जारी किया है. ऐसी स्थिति में किसी कैसे खेती करें, ये समझ से परे है. कृषि कार्य संभव नहीं हैं. किसानों की नहरों में खेती के लिए पर्याप्त पानी देने की व्यवस्था करने, कृषि कार्य हेतु 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं वर्षा नहीं होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित करने के मांग में उनके साथ खड़े हैं. सरकार को तत्काल नहरों में पानी की देने व 24 घंटे बिजली देने तथा प्रभावित क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत देना चाहिए.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें