
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की खास रिपोर्ट
जगदीशपुर : लाखो की लागत से खरीदा गया चलंत शौचालय फिलहाल जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के दुलौर नदी के छोर के समीप अपनी अनदेखी और बदहाली पर आंसू बहा रहा है। एक कदम स्वच्छता की ओर स्लोगन लिखा यह चलंत शौचालय दानापुर नगर परिषद का होने का कहानी बया कर रहा है, जो नदी के छोर के समीप कूड़े के ढ़ेर पर खुद अस्वस्थ होकर अस्वच्छ नजर आ रहा है। देखने से पता चलता है कि चोर उचक्कों द्वारा इस चलंत शौचालय का दो चक्का सहित अन्य सामान भी गायब कर दिया गया हो। बताया जाता है कि यह चलंत शौचालय दुलौर गांव के समीप पिछले 23 अप्रैल को आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के मौके पर लोगांे के सुविधा के लिए 70 किलोमीटर दुर दानापुर से लाकर लगाया गया था। अमृत महोत्सव इस कार्यक्रम मे काफी संख्या मंे लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। जहा देश के गृह मंत्री अमित शाह के उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। लेकिन आस-पास के ग्रामीणो के अनुसार कार्यक्रम समापन के बाद इस चलंत शौचालय को कोई पूछने वाला नही है। कार्यक्रम समापन के ढ़ाई माह बाद भी लाखों की लागत से बना दानापुर नगर परिषद के इस चलंत शौचालय का नदी छोर के समीप उलटे स्थिति मे पड़े रहना। लोगों के बीच चर्चा का विषय है। कोई इसे प्रशासनिक अनदेखी बता रहा है, तो कोई इसे सम्बंधित नगर परिषद को जिम्मेवार मान रहा है। जिसे अपने ही सामान (संसाधन) का फिक्र और चिंता नही है।