
डुमरांव. जिले के सभी प्रखंडों पर भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया. गुरुवार को डुमरांव प्रखंड मुख्यालय पर धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहां कि आज किसान आकाश की टकटकी लगाए बैठे थक चुके है, प्रकृति ने भी साथ नही दिया और सरकार के कानो पर जूं भी नही रेंग रही है. ना तो नहर में पानी है और ना ही बिजली की उपलब्धता. बिजली महज सात-आठ घंटे रहती है जो किसानों व खेती के लिए नाकाफी साबित हो रहा है. पूरा इलाका सम्पूर्ण सुखा की मार झेल रहा है. वैसी स्थिति में हमारी मांग है कि डुमरांव सहित सभी प्रखंडों को सुखाग्रस्त घोषित किया जाय. 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की गारंटी किया जाय तथा भोजपुर-डुमरांव रजवाहा के अंतिम छोर तक नहर में पानी की गारंटी की जाय.
धरने के माध्यम से हम मांग करते है कि इस स्थिति में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदुर व गरीब जनता को भुखमरी से बचाने हेतु काम के बदले अनाज योजना को लागू की जाय. प्री पेड मीटर पर रोक लगाई जाए, हर घर में पानी पहुंचाने की गारंटी की जाय, जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ना बंद हो तथा राशन से वंचित सभी गरीबों को यथाशीघ्र राशन कार्ड बनाया जाय. अगर सरकार इस मांग को पूरा नहीं करेगी तो आगे भाकपा माले द्वारा इससे भी बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा.
धरना का नेतृत्व प्रखंड सचिव सुकर राम, माले जिला मीडिया प्रभारी सह विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, जिला कमिटी सदस्य कन्हैया पासवान ने किया. धरना में कृष्णा राम, भगवान दास, शंकर तिवारी, बीर उपाध्याय, धनई राम, मो. मुस्लिम, नौशाद, हृदया राय, अनिल राय, बाबूराम राय, जाबिर कुरैशी, उमाशंकर, शिवजी, संतोष, कुसुमी देवी, समुद्री देवी, राधिका देवी, लालमुनि, चंद्रावती, मुनिया देवी रामसागर राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.