
आरा से अजय सोनी की खास रिपोर्ट
आरा : श्री योग वेदान्त सेवा समिति के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आरा ऋषि प्रसाद कार्यालय में सत्संग कीर्तन भजन एवं विश्व शांति की मंगल कामना हेतु हवन भंडारा किया गया। जिसमे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों साधकगण उपस्थित हो अपने गुरु की पूजा की सबका मंगल सबका भला चाहने वाले संत श्री आसारामजी बापू के सभी शिष्यों ने हवन कर उनके दीर्घायु होने साथ ही विश्व शांति सद्भाव को कामना की। पूजा के दौरान आमोद पांडे एवं चंद किशोर मिश्रा जी ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से गुरु शिष्य परंपरा चलते आ रही है जब पूरे विश्व के लोगों ने आंखें भी नहीं खोला था सबसे गुरुकुल परंपरा भारत में रही है गुरु की महत्ता ऐसी है कि शायद ब्रह्मा विष्णु महेश ने भी गुरु की निंदा करने वाले को इस लोक परलोक में भी कोई बचाने वाला नहीं है।। इसकी पूर्ण व्याख्या नहीं कर सके तभी तो हर युग के अंत में भगवान ने कई रूप का अवतार लिया है परंतु हर अवतार में उन्होंने एक गुरु को स्वीकार कर सृष्टि को गुरु की परंपरा को बरकरार रखा है हम सभी को अपने अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए गुरु की निंदा करने वाले को इस लोक परलोक में भी कोई बचाने वाला नहीं है।।कार्यक्रम में आमोद पाण्डेय ठाकुर जी श्री चंद किशोर मिश्रा सागर कुमार आरती सिन्हा पूनम पाठक दिव्यांशु मिश्रा प्रकाश मिश्रा नर्देश्वर सिंह (नानाजी ) तिवारी जी जीवन चंद्रवंशी रूपा जी अन्य समिति के सदस्य लोग सम्मिलित थे