
– स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर मुखिया का हुआ अभिमुखीकरण, परिवार नियोजन के महत्व को जन- जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
मुजफ्फरपुर। पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज संस्था (C3) के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में जिला के कांटी प्रखंड के सभी 20 मुखिया का एक दिवसीय अभिमुखीकरण हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने मुखियागणों से अपील किया की वे लोक निर्माण के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर भी अभिरुचि बढ़ाएं, ताकि इससे जुड़े मुद्दों में बेहतरी लाते हुए सतत विकास लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। सिविल सर्जन उमेश चंद्र शर्मा ने उपस्थित मुखियागण से परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के साथ-साथ कोविड टीकाकरण के बूस्टर डोज को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने मुखियागणों से चमकी बुखार की रोकथाम और कोरोना टीकाकरण को सशक्त बनाने की अपील की।
चमकी बुखार रोकथाम और कोविड टीकाकरण में मुखिया करें सहयोग-
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना चांदनी सिंह ने मुखियागण से आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में उनका सहयोग मांगा। उनसे आशा की कि वे अपने पंचायतों में कुपोषित बच्चों तथा खून की कमी से पीड़ित माताओं की स्थिति सुधारने हेतु विशिष्ट पहल करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं डीपीओ, आईसीडीएस ने संयुक्त रूप से सी थ्री (C3) टीम को पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
एईएस के नोडल पदाधिकारी सतीश कुमार ने सी थ्री के सहयोग से पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चमकी बुखार की रोकथाम में किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार पांडेय ने मुखियागणों से अपील किया कि वे अपने पंचायतों में कोविड टीकाकरण की तीनों खुराक सभी व्यक्तियों को लेना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण स्वच्छता समिति को सशक्त बनाने की अपील-
अभिमुखीकरण में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका में सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के राज्य कार्यालय से आये प्रकाश रंजन एवं वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार आलोक उपस्थित रहे। उन्होंने सभी मुखिया के साथ पंचायती राज व्यवस्था की संरचना और निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को बताया। प्रशिक्षण के दौरान 73 वीं संविधान संशोधन, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण और ग्रामीण स्वच्छता समिति को सशक्त बनाने की जरूरत, महिलाओं के जीवन चक्र में आने वाली विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक समस्याएं और उनका निदान, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली वितरण और प्रत्येक चरणों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा गारंटी को समझना, परिवार नियोजन पर समझ, ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के पर जानकारी इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। अभिमुखीकरण कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा कई खेल एवम् गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। सी थ्री के विशेषज्ञ प्रकाश रंजन ने जानकारी दी कि इसी प्रकार का एक दिवसीय अभिमुखीकरण जिला के सभी मुखिया के साथ- साथ 38 जिलों के सभी मुखियागणों के साथ जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। मुजफ्फरपुर जिला से अभी तक 52 मुखियागणों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया जा चुका है। जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के मुजफ्फरपुर जिला समन्वयक अभय कुमार, अभिषेक कुमार एवं पूरी सी थ्री टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।