बक्सर : सिमरी में यूपी के परिवहन मंत्री के घर पहुंच सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके पिता स्व. विंध्याचल सिंह के तैल्यचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैतृक गांव छोटका राजपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. उन्होंने केवल प्रमुख भाजपा नेताओं और परिजनों से मुलाकात की परिवहन मंत्री दयाशंकर के पिता विंध्याचल सिंह का गत दिनों निधन हो गया. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेलीकाप्टर से छोटका राजपुर गांव में बनाये गए हेलीपैड पर उतरे. हेलीपैड से कार से वह मंत्री के आवास पर पहुंचे और उनके पिता स्व. विंध्याचल सिंह के तैल्यचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात, मुख्यमंत्री कुछ देर तक श्रद्धांजलि सभा स्थल पर बैठे. जहां कुछ प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की. इसके पश्चात वे मंत्री के घर में जाकर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. उन्होंने कहां कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं. ऐसी स्थिति में धैर्य व धीरज से काम लेना होगा, यहां से वह गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए.

बक्सर-बलिया के डीएम व एसपी ने किया अभिनंदन

-छोटका राजपुर गांव स्थित हेलीपैड पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री की अगवानी की. इसके साथ ही बक्सर डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, बलिया डीएम एवं एसपी आदि ने भी सीएम का अभिनंदन किया.सुरक्षा को लेकर सड़कों को किया गया था बंद-हिन्दुत्व के सबसे बड़े चेहरे का आगमन से 3 घंटे पहले से ही पुलिस प्रशासन के द्वारा छोटका राजपुर जाने वाले सड़कों पर बैरीकेडिंग कर यातायात को बंद कर दिया गया था. लिहाजा मुख्यमंत्री के आगमन लगभग 2ः50 बजे हुआ. वैसे उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री के सुरक्षा के लिए दुनिया के सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी के जेड प्लस प्राप्त है. हालांकि इसके बावजूद अतिरिक्त पीएसओ की तैनाती बिहार विभिन्न सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अंतर्गत किया गया था.

कार्यक्रम में रहें मौजूद

- Advertisement -

-सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान बक्सर भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुवंर, धीरेंद्र तिवारी, सतेंद्र कुंवर, सिमरी मंडल अध्यक्ष अनु तिवारी, जितेंद्र दूबे, राजाराम पाण्डेय, विनोद राय, बसंत राय सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें