
परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय
– अनुमंडल अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सोमवार व वृहस्पति वार को होगा महिला बंध्याकरण
– 0 से 5 वर्ष के बच्चें, जिन घर में होंगे आशा एक ओआरएस का पैकेट करेंगी वितरित
– 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा दिवस का आयोजन किया गया. बैठक में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जूलाई से 31 जूलाई) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस बार परिवार नियोजन का थीम ” अलार्म योजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” है.
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मोहम्मद तसलीम ने बैठक में बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पार्क वाल आयोजित है, अनुमंडलीय अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सोमवार और बृहस्पतिवार को महिला बंध्याकरण कैंपर हेतु समय निर्धारित किया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम एवं आशा के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जानकारी देने का निर्देश सभी आशा को दिया गया.
बैठक में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. सभी आशा अपने क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की लाइन लिस्ट तैयार करें. बैठक में आशा को निर्देश दिया गया कि जिन घरों में 0 से 5 वर्ष के बच्चे हैं उन्हीं घरों में आशा कार्यकर्ता 1 वर्ष का पैकेट वितरित करेगी और वारिस बनाने का प्रदर्शन भी इस अभियान में करना सुनिश्चित करें. में अन्य कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई.
बैठक में डा. रोहित कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम मो. तस्लीम, केयर से पूनम कुमारी, डब्ल्यूएचओ मानिटर भानु प्रताप सिंह, सीडीपीओ कार्यालय से सुनीता कुमारी, पंचायत नया भोजपुर, लाखनडिहरा, नंदन, अरियांव की आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.
