
रिपोर्ट : जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की खास
जगदीशपुर : राष्ट्रीय युवा छात्रशक्ति संघ संगठन ने द्वारा जगदीशपुर नगर पंचायत के कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में तिरंगा यात्रा तैयारी को लेकर बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रितिक रौशन और संचालन संगठन उपाध्यक्ष रवि राय के द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 15 अगस्त हो निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सारे युवा एक होकर तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने में मदद करेंगे। वही संगठन अध्यक्ष रितिक रौशन ने बताया की इस बार तिरंगा यात्रा में जगदीशपुर इतिहास रचेगा। यूवाओं के शक्ति और जोश के समर्थन से इस बार तिरंगा यात्रा में कई तरह के देशभक्ति जुलूस और 200 से अधिक चार पहिया वाहन रहेगी। जिसमें शाहाबाद के कई जगहों से लोग इस तिरंगा यात्रा में आयेंगे। 101 मीटर का तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। मौके पर संगठन सदस्य भीम सिंह, प्रियांशु कुमार, अभिषेक यादव, रतीश कुमार, कुंदन कुमार, विनोद कुमार, विकाश रंजन, प्रकाश मौर्या, धीरज कुमार, अनिल कुमार, अजय यादव, प्रिय रंजन सिंह, अभय सिंह, राहुल तिवारी, धीरज कुमार, करन सिंह सहित अन्य युवा मौजूद रहे.