
– मुशहरी के 20 मुखिया हुए उपस्थित
– कांटी, बोचहां और मीनापुर के मुखिया का भी होगा अभिमुखीकरण
मुजफ्फरपुर। डीपीआरसी सभागार में सोमवार को मुशहरी प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया गण का पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को तीन स्तरीय पंचायती राज संरचनाएं, महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे, सरकारी स्वास्थ्य संरचना एवं गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिकाएं, समाज में किये जाने वाले लिंग आधारित भेद-भाव एवं इसके रोकथाम हेतु पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान सी-थ्री के विशेषज्ञ क्षमता निर्माण एवम् सामुदायिक जुड़ाव, प्रकाश रंजन एवं वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार आलोक ने प्रतिभागियों को विकसित एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में ग्राम पंचायत विकास योजना की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपने क्षेत्रों में उत्साह और लगन के साथ उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
पंचायत प्रतिनिधि के रूप में कर्तव्यों को दिलाया याद-
प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज प्रतिनिधि को उनके अधिकारों को भी याद दिलाया गया जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक, किशोरियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा में आने वाली परेशानी पर चर्चा करना आदि शामिल है। ग्रामस्तरीय बैठक में सभी महिलाओं की भागीदारी और उन्हें बोलने का मौका देना, परिवार नियोजन के मुद्दों में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना, लड़कियों को स्कूली शिक्षा- पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करना, पहले बच्चे के जन्म, दो बच्चों के बीच अंतर और रखरखाव में देरी के लिए गर्भनिरोधकों के उपयोग को प्राथमिकता देना इत्यादि शामिल थे।
इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक अभय कुमार एवं अभिषेक कुमार सहित सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता संजू कुमारी, रानी कुमारी, पूनम कुमारी, विनय भूषण भी मौजूद थे।