
-वेक्टर जनित रोग पर जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल में शिविर आयोजित, छात्राओं ने ली जागरूकता फैलाने की शपथ
सीतामढ़ी। डेंगू, चिकुनगुनिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोग (मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, मस्तिष्क ज्वर) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कमला बालिका उच्च विद्यालय में शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने छात्राओं को इन बीमारियों के कारण, ईलाज और बचाव के बारे बताया। डॉ. यादव ने बताया कि बरसात के आते ही डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगता है, जिसमें सामान्य सर्दी-बुखार के साथ-साथ हड्डियों में बहुत दर्द होता है। आँख के पीछे दर्द, मितली, बदन पर चकत्ते और कभी कभी मसूड़ों तथा नाक से रक्तश्राव भी होता है।
टूटे-फूटे बर्तन, टायर में पानी जमा नहीं होने दें-
डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपते हैं तथा दिन में ही काटते हैं। इससे बचाव के लिए घर के आस-पास टूटे-फूटे बर्तन, टायर या ड्रम इत्यादि नहीं रखना चाहिए, जिसमें बारिश का पानी जमा हो सके। कूलर या रेफ्रिजरेटर का पानी प्रतिदिन बदलना चाहिए। फूलों के गमलों में भी पानी जमा होने नहीं देना चाहिए। घर के आस-पास सफाई रखनी चाहिए। बुखार होने पर एस्प्रिन या ब्रूफेन ग्रूप की दवा नहीं लेनी चाहिए। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श शीघ्र लेनी चाहिए।
छात्राओं ने ली जागरूकता फैलाने की शपथ-
जागरूकता शिविर में छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने स्वच्छता एवं डेंगू समेत अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने तथा समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ भी ली।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमरूल होदा समेत, रामनारायण पासवान, विश्वजीत कुमार, डॉ. रास बिहारी यादव, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार झा, रजनीश कुमार, राजू रमण सिंह, गणेश राम आदि उपस्थित थे।