
रिर्पोट : बृज बिहारी सिंह
-मौके पर भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने भी कर्बला पर पहुंच बकरीद की लोगों को दी बधाई
आरा : नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास पूर्वक बकरीद पर्व मनाया। इस दौरान स्थानीय नगर के डीएम रोड स्थित कर्बला समेत नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख मस्जिदों में अहले सुबह नमाज अदा करने के साथ ही गले लगकर एक दूसरे को बधाई भी दी। साथ ही साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने भी मौके पर पहुंच मुस्लिम समुदाय को बकरीद की बधाई दी। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खां, भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।इसके अलावे नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस बल भी तैनात रहे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो।