
डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना बिहार ओलंपियाड के माध्यम से सरकारी शिक्षण संस्थानों में नामांकित वर्ग 9 से 12 के विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण पुरस्कार के साथ प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. अनुमंडल शहर डुमरांव के उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की विद्यार्थी को जब यह सूचना विभिन्न व्हाट्सएप, फेसबुक एवं समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ तो वे अपने विद्यालय और आनलाइन माध्यम से बीएसईबी पटना से अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साह पूर्वक दिख रहे हैं. शिक्षा विभाग बक्सर द्वारा जारी सूचना के अनुसार 8 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य निबंधित हुए विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन क्रासवर्ड प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, गणित प्रतियोगिता, विज्ञान प्रतियोगिता और अंग्रेजी प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे बिहार के सामने दिखा सकते हैं. यह सुनहरा अवसर अपने जीवन में प्राप्त हुआ है, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन तीन भागों में होगा, पहला क्षेत्र स्तर, दूसरा जिला स्तर एवं अंतिम राज्य स्तर पर क्रासवर्ड के विजेता को एक-एक बैग पैक के साथ पुस्तक ही प्राप्त होगा. क्रासवर्ड प्रतियोगिता 18 जुलाई 2022 को 1 बजे दिन में आनलाइन आयोजित है. पहेली हल करने वाले विद्यार्थी में अधिकतम अंक उन्हें प्राप्त होगा जो कम से कम समय एवं सही सही जवाब बताने में सफल होंगे.
शिक्षा विभाग से जुड़े हुए डा. मनीष कुमार शशि, दिवाकर प्रसाद, श्याम जी भारती, रविंद्र कुमार इत्यादि ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम क्या-क्या है, जो विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास प्रेषित किया जा चुका है. वह चेतना सत्र में इस बात की घोषणा विद्यार्थी तक पहुंचाएंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारी प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर लगातार हो रही है. शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, अनीता यादव, विकास कुमार, डा. सुरेंद्र सिंह, प्रमोद चौबे, पम्मी राय, भावना कुमारी, आकांक्षा सिंह, सोनू वर्मा, आरती केसरी, जूली जायसवाल आदि ने इस तरह के आयोजन की सराहना की.
