
– महाअभियान के लिए पूरे जिला में 131 टीकाकरण केंद्र बनाये गए, डीआईओ ने कहा- कोविड-19 टीका के सभी डोज लेना जरूरी
सीतामढ़ी। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को भी जिले में महाअभियान चलाकर ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्र के साथ स्कूलों में टीका लगाया गया। शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह महाअभियान चलाया गया, जिसमें अब तक छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि महाअभियान के लिए पूरे जिला में 131 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों आदि जगहों पर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। दिन के तीन बजे तक जिले में 11531 लाभार्थियों को कोविड टीका लगाया गया।
शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए विभाग संकल्पित-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने कहा कि सुबह से ही सभी टीका केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया। सभी केंद्रों पर वैक्सीन लेने वाले पहुंचने लगे थे। जिसमें बूस्टर डोज लेने वालों की भीड़ अधिक रही है। सभी सेंटर पर 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को, 15 वर्ष से 17 वर्ष के किशोर तथा 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को प्रथम द्वितीय एवं बूस्टर डोज दी गयी । उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए स्कूलों में विशेष रूप से कैम्प लगाया गया। वैसे बच्चे जिन्होंने कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं ली है, उन्हें विशेष रूप से टीका दिया लगाया गया। डॉ. झा ने कहा कि टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची हर अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है। इसी आधार पर टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाये, इसके लिए लगातार काम चल रहा है।
टीका के सभी डोज लेना बहुत जरूरी-
डॉ. एके झा ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जो भी लोग अभी तक वैक्सीन की प्रथम डोज भी नहीं लिए हैं। वह अवश्य वैक्सीन की डोज ले लें। क्योंकि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपनी पहली डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें, और दूसरी डोज ले चुके लोग ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें।