बक्सर : सात जुलाई को जिले के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेगा कोविड का टीका

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– महाअभियान के तहत जिले के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी पर होगा टीकाकरण सत्र का संचालन
– लोगों को पहली, दूसरी और प्रीकॉशनरी डोज लेने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स करेंगे प्रेरित

बक्सर | राज्य में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जिसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड टीकाकारण के अभियान को तेज किया जा रहा है। इस क्रम में सात जुलाई को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोविड टीका देने के लिए सत्रों का संचालन किया जाएगा। ताकि, अधिक से अधिक लाभार्थी टीकाकरण के इस महा अभियान का लाभ उठा सकें। इस महाअभियान में लाभार्थी टीके के सभी डोज ले सकेंगे। यानि की जिन लोगों ने अब तब टीके की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपनी पहली डोज ले सकते हैं। साथ ही जिन लोगों ने टीके की पहली व दूसरी डोज ले ली है और उनका दूसरी और प्रीकॉशनरी डोज लेने का समय हो गया है, वे भी अपनी निर्धारित डोज ले सकते हैं।

12 से 14 और 15 से 17 साल के लाभुकों पर विशेष फोकस :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, यह अभियान विशेषकर 12 से 14 और 15 से 17 साल के लाभुकों को देखते हुए चलाया जा रहा है। इस उम्र वर्ग के ज्यादातर बच्चे अभी टीका लेने से वंचित हैं। उन्होंने बताया, 12 से 14 साल के उम्र वर्ग में 92045 बच्चों को पहली डोज देने का लक्ष्य था। जिसमें अब तक 49209 बच्चों ने ही टीके की पहली डोज ली है। वहीं, दूसरी डोज के लिए 44870 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित है, जिनमें से अब तक 188832 ने ही अपना टीका लिया है। इसी प्रकार 15 से 17 साल के उम्र वर्ग के 148508 किशोरों को टीके की पहली डोज देनी थी, जिनमें 92893 आच्छादित हो सके हैं। वहीं, 92033 में से 64955 किशोरों ने टीके की दूसरी डोज ली है।

संक्रमण से बचाव के लिए प्रीकॉशनरी डोज जरूरी :
डॉ. राज किशोर सिंह ने कहा, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की प्रीकॉशनरी डोज बहुत जरूरी है। इसलिए 18 साल से ऊपर के सभी लाभार्थियों को प्रीकॉशनरी डोज देना का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया, जिले में अब तक कुल 2277037 डोज दिए गए हैं। जिनमें 1180269 पहली, 1040969 दूसरी और 55799 प्रीकॉशनरी डोज शामिल हैं। 18 से 45 साल के 661856 लाभार्थियों ने टीके की पहली, 590664 ने दूसरी और 16235 ने प्रीकॉशनरी डोज ले ली है। वहीं, 45 से 59 साल के 202027 लोगों ने टीके की पहली, 195863 ने दूसरी और 11420 ने प्रीकॉशनरी डोज ले ली है। इनके अलावा 60 से अधिक उम्र के 160171 ने पहली, 156291 ने दूसरी और 19411 लाभुक प्रीकॉशनरी डोज ले चुके हैं।

- Advertisement -

टीका लेकर पूरी करें अपनी जिम्मेदारी :
‘जिले में लोगों को संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। जिसमें शामिल होकर लोग अपना निर्धारित टीका लें और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करें। टीका लेने से किसी भी प्रकार को खतरा नहीं है। लोगों को यह समझना जरूरी है कि अभी कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना अधिक है। जिसमें नियमों का पालन करने के साथ टीका लेकर ही खत्म कर सकते हैं।’ – डॉ. जितेंद्र नाथ, सिविल सर्जन, बक्सर

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें