मोतिहारी: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– 75 यूनिट रक्तदान का रखा गया लक्ष्य

– युवाओं से रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील

मोतिहारी। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 जयंती के अवसर पर आज महा रक्तदान शिविर  कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन मोतिहारी में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार प्राचार्य एम एस कॉलेज मोतिहारी, विशेष अतिथि के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, डॉ चंद्र सुभाष, मीना मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ नागेंद्र कुमार, नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार ने मुख्य भूमिका निभाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद विधिवत रूप से  रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

– 75 यूनिट रक्तदान का रखा गया लक्ष्य

- Advertisement -

रक्तदान कार्यक्रम में 75 यूनिट रक्त दान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी श्री स्वरूप देशभ्रतार, लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक रानू कुमारी द्वारा रक्तदान की शुरुआत की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने बारी बारी से रक्तदान  किया।

“मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है,जीना उसका जीना है ,जो औरों को जीवन देता है”- ये पंक्तियां आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रेड क्रास परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य मुंशी सिंह महाविद्यालय ने कही। 

युवाओं से रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील-

डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मानवता की सेवा में युवकों को आगे लाने में नेहरू युवा केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पीड़ित मानवता की सेवा कर हम राष्ट्र की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। अगर हमारा जीवन दूसरों के काम न आए तो वह जीवन बेकार है।

रेडक्रास के अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के युवा कोआर्डिनेटर  स्वरूप मूलचंद देशभर्तार तथा रानू सिंह को ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र प्रेम से लबरेज करने में उनकी भूमिका के लिए बधाई दी तथा रक्तदान कैंप वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित कर रक्तदान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण एमटीएस  रविंद्र, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रदीप कुमार, राजन कुमार, गोल्डन कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, प्रियेश गौतम, रवि प्रकाश गिरी, सोनू कुमार, यशवंत कुमार, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, रिशव राज, नवीन कुमार, धीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें