सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा-तालाबों, पोखरों, आहरों, पईनों को चिहिन्त कर अतिक्रमण मुक्त करना विषय पर परिचर्चा आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा-तालाबों, पोखरों, आहरों, पईनों को चिहिन्त कर अतिक्रमण मुक्त करना विषय पर परिचर्चा समाहरणालय अवस्थित सभागार में की गई। कार्यक्रम का शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपर समाहर्ता बक्सर ने अपने संबोधन में कहां कि वर्तमान परिस्थिति में जलवायु परिवर्तन के कारण बहुत ही समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हम सबको अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए जल जीवन हरियाली को बढावा देना चाहिए ताकि जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके। जल जीवन हरियाली अंतर्गत 09 विभाग द्वारा 11 अवयव शामिल है। वर्तमान परिस्थिति में भूमि का जल स्तर नीचे जा रहा है हम सबको जल संचयन एवं जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत इस जल स्तर को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। ज़िला परिषद अध्यक्षा ने सभी लोगों से अपील किया कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें अधिक से अधिक पेड़ लगाएं साथ ही जल संचयन के सभी उपायों का अनुपालन करें। कार्यक्रम में सबके द्वारा संकल्प भी लिया गया, मैं संकल्प लेता/लेती हूँ कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊँगा/बनाऊँगी। अपने आस-पास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदुषित नहीं करूँगा/करूँगी। आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूँगा/करूँगी एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद करूँगा/करूँगी। अपने घर/विद्यालय पास-पडो़स में वर्षा के जल संचयन हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूँगा/करूँगी। बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करूँगा/करूँगी। घर के बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब/पंखा को बंद कर दूगाँ/दूँगी। अपने घर, विद्यालय एवं आस-पडो़स को स्वच्छ रखते हुए वहाँ से निकलने वाले कूडे़ को कूडे़दान में डालूँगा/डालूँगी। प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपडे़/कागज का उपयोग करूँगा/करूँगी और अन्य लोगों को भी उसके लिए प्रेरित करूँगा/करूँगी। जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूँगा/रखूँगी। इनके लिए यथा संभव दाना-पानी की व्यवस्था करूँगा/करूँगी। नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से करूँगा/करूँगी। कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूँगा/करूँगी एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करूँगा/करूँगी। मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूँगा/करूँगी। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला परिषद अध्यक्षा, जिला परिषद सदस्य, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, डीआरडीए निदेशक, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न शाखाओं के कर्मीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें