
– जिलाधिकारी के निर्देश पर चला महाअभियान, डीआईओ ने कहा- कोविड-19 टीका के सभी डोज लेना जरूरी
सीतामढ़ी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। लगातार टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया। इसके लिए पूरे जिला में 200 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों आदि जगहों पर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया।
7 जुलाई को भी टीकाकरण का महाअभियान-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने कहा कि महाअभियान के तहत 12 से 14 आयु वर्ग, 15 से 17, 18 प्लस द्वितीय खुराक और प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची पीएचसी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। जहां आशा के माध्यम से एवं दूरभाष से सम्पर्क कर लाभार्थियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाये, इसके लिए लगातार काम चल रहा है। सरकार के निर्देश पर गुरुवार (7 जुलाई) को भी टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा।
स्कूलों में लगाए गए विशेष कैम्प –
12 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए स्कूलों में विशेष रूप से कैम्प लगाया गया। वैसे बच्चे जिन्होंने कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं ली हैं, उन्हें विशेष रूप से टीका दिया जा रहा है। साथ सेकंड डोज से वंचित बच्चों को भी टीका लगाया गया। निजी एवं सरकारी दोनों तरह के स्कूलों में कोरोना टीकाकरण की टीम लगाई गई थी।
टीका के सभी डोज लेना बहुत जरूरी –
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने कहा कि सही समय पर कोविड टीका के सभी डोज लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरा डोज लें, और दूसरा डोज ले चुके लोग ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उन्होंने सभी से कोविड टीकाकरण से बचे हुए लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की है।