
डुमरांव. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अनुमंडल इकाई डुमरांव से विगत दिन जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वाधिक मतों से निर्वाचित डा. पम्मी राय का उच्च विद्यालय मठिला विद्यालय परिवार के साथ-साथ विद्यार्थियों ने स्वागत किया. स्वागत समारोह में बोलते हुए एक शिक्षक ने कहां कि महिला को जुझारू रूप दिखाना, शिक्षक समाज के लिए उत्तम होगा. प्रधान शिक्षक देवेंद्र चौबे ने कहां कि राजनीत में जुझारू महिलाओं की कमी है. वक्ता प्रमोद राय ने कहां कि माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में हमेशा महिला कमी पदाधिकारी के रूप में देखी गई है. बधाई देने वाले शिक्षक में डा. मनीष कुमार शशि, अशोक राय, धनंजय कुमार, शंकर प्रसाद, ललित शर्मा, सुदर्शन यादव इत्यादि प्रमुख हैं. विद्यालय परिवार जो स्वागत समारोह में अपनी बातों को देवेंद्र चौबे, प्रमोद राय, शशि भूषण उपाध्याय, राकेश पांडे, विकास कुमार, दीपेश कुमार, अमित कुमार मिश्रा, मो. नियाज, सुरेंद्र मेहरा, अमित गुप्ता, अंशु, प्रीति, शालिनी, अर्चना, सुषमा, अंजनी राय, मो. असगर, राकेश कुमार शामिल रहें.