
डुमरांव. रेल यात्री कल्याण समिति के लंबे संघर्षो के परिणाम स्वरूप रविवार को 63232/63263 गाड़ी चलने लगी. लगभग ढाई साल से बंद पड़ी गाड़ी को चलाने के लिए रेल यात्री कल्याण समिति ने अनेकों बार धरना प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और अध्यक्ष रेलवे बोर्ड से अनवरत मांग जारी रखा गया. अन्ततोगत्वा परिचालन की अनुमति दे दिया गया. रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा परिचालन की खुशी में दानापुर रेल मंडल के अनेकों स्टेशनों पर ड्राइवर व गार्ड को फुल माला देकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. डुमरांव में मुन्ना यादव और अखिलेश केशरी के नेतृत्व में भुवर सिद्दीकी, छोटे सिंह की उपस्थिति, टुड़ीगंज में डा. सुधीर कुमार सिंह और इमरान खान के देखरेख में उमेश प्रसाद के नेतृत्व में गाड़ी के ड्राइवर और गार्ड का स्वागत कर गाड़ी को रवाना किया गया. अंत में लोगों को संबोधित करते हुए डा. सुधीर कुमार सिंह ने कहां कि सभी पैसेंजर गाड़ियों को चलाने के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद, लेकिन सभी बंद पड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों जैसे जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, तुफान एक्सप्रेस, बनारस एक्सप्रेस एवं आनन्द बिहार एक्सप्रेस को चलाने एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा.
