- Advertisement -

डुमरांव. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता पांडे के सेवानिवृत्त के बाद नवानगर सीडीपीओ मीना कुमारी के प्रभार में कार्यालय चल रहा था. लेकिन गुरुवार की देर शाम कैमुर जिला अंतर्गत मोहनिया सीडीपीओ निरू बाला का स्थानांतरण कर डुमरांव सीडीपीओ बनाया गया. कार्यालय में राजपुर बड़ा बाबू राजपुर का स्थानांतरण डुमरांव में हुआ है. वही इटाढ़ी सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका का डुमरांव में स्थानांतरण पर किया गया है.
- Advertisement -