सीतामढ़ी : सही समय पर कोविड टीका के डोज लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरा डोज लें, और दूसरा डोज ले चुके लोग ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। यह बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने कही। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उन्होंने सभी से कोविड टीकाकरण से बचे हुए लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की है।
38,60,015 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका
डॉ. एके झा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। लगातार टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर गुरुवार को भी जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया गया।
पूरे जिला में 120 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे, जहां लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। जिले में अभी तक 38,60,015 लोगों को कोविड19 का टीका लगाया गया है। इसमें से 20,42,272 को पहला, जबकि 17,08,570 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। वहीं 1,09, 173 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगायी जा चुकी है।
स्कूलों में लगाए जा रहे विशेष कैम्प
जिला में 12 से 14 साल आयु वर्ग, 15 से 18 साल आयु वर्ग और प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। 12 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए स्कूलों में विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं। वैसे बच्चे जिन्होंने कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं ली हैं, उन्हें विशेष रूप से टीका दिया जा रहा है। निजी एवं सरकारी दोनों तरह के स्कूलों में कोरोना टीकाकरण की टीम लगाई जा रही है।