जगदीशपुर : प्रखंड के इसाढी गांव में ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले मुख्य द्वार जिसकी हालत बदहाल है, कीचड़ में उतरकर प्रदर्शन किए और विधायक सांसद सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माले नेता सह आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव ने कहा गांव का जो मेन रास्ता है, उस पर आज तक नाली निर्माण नहीं हो पाया है, सालो भर सड़क पर ही पानी जमा रहता है।गांव के 70% ग्रामीण इसी रास्ते से पानी में ही उतर कर जाते है।
चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैंं
अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैंं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी यह देखने नहीं आया जनता किस हाल में है। जैसे ही पहली बारिश हुई तो सड़क दलदल बन गया है, आज आजादी के 70 साल भी कीचड़ में उतर कर ग्रामीणों को जाना पड़ रहा हैं। गुरुवार को विवश होकर जनता कीचड़ में उतर प्रदर्शन की। अगर जल्द नाली का निर्माण नहीं होता है तो जनता भाकपा माले के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन करेगी।
पानी में गिरने का डर होता है
गांव की महिला सीता सुंदर देवी ने कहा सबसे ज्यादा समस्या तब होती है। जब किसी की तबीयत खराब हो जाती है पानी में गिरने का डर होता है, मरीज को खाट पर लादकर ले जाने में भी डर लगता है। किसी का डिलीवरी होता है तो भी इसी कीचड़ में उतार कर जाना पड़ता है।
विरोध प्रदर्शन में रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे माले नेता सह आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव, सीता सुंदर देवी, आरती देवी,फूलकुमारी देवी, माले नेता कौशल सिंह, मनु यादव, पिंटू सिंह, विनोद यादव, अशोक सिंह, सुरेन्द्र साह, वकील शर्मा, मटेशर कुशवाहा, रितेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सोनू कुमार व अन्य ग्रामीण जनता।